हालांकि देर से ही सही, लोग घर पहुंचे लेकिन पांच-छह घंटे के इंतजार, ठिठुराती ठंड ने जश्न के उत्साह को कम किया। कोहरे के चलते रविवार को लखनऊ से दिल्ली जाने व दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू से आने वाले यात्रियों व उनके घरवालों को छह-छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
विमानों के देरी से पहुंचने के कारण अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि बाद में यात्री अपने-अपने गंतव्य को चले गए।
फ्लाइट शिड्यूल टाइम देरी से
इंडिगो एयरलाइंस (6ई-3612) : सुबह 10.00 5 घंटे 53 मिनट
विस्तारा एयरलाइंस (यूके-761) सुबह 8.10 4 घंटे 34 मिनट
जेट एयरवेज (9डब्ल्यू-818) सुबह 10.20 4 घंटे
एयर इंडिया (एआई-411) सुबह 8.15 बजे 3 घंटे 43 मिनट
एयर इंडिया (एआई-431) दोपहर 1.25 2 घंटे 26 मिनट
जेट एयरवेज(9डब्ल्यू-2265) दोपहर 1.30 1 घंटे 22 मिनट
गो एयर (जी8-214) शाम 7.05 55 मिनट
एयर इंडिया (एआई-811) शाम 8.45 53 मिनट
दिल्ली से लखनऊ आने वाली फ्लाइट के लेट होने के कारण वापसी भी काफी देरी से हुई। जेट एयरवेज की फ्लाइट (9डब्ल्यू-827) 2 घंटे 10 मिनट और बंगलूरू की इंडिगो (6ई-541) 24 मिनट देरी से रवाना हुई। इसी तरह दिल्ली के लिए गो एयर (जी8-188) 45 मिनट और एयर इंडिया की (एआई-412) फ्लाइट सुबह 8.55 की जगह दोपहर साढ़े बारह बजे रवाना हुई।
वापसी में एआई-626 भी 27 मिनट देरी से रवाना हुई। इसी तरह देहरादून से आने वाली फ्लाइट (9आई-694) 2 घंटे 41 मिनट देरी से आई। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट(6ई-6446) ढाई घंटे की देरी से रात सवा दस बजे रवाना हुई, जो देर रात एक बजे अमौसी पहुंची।
उत्तर भारत में प्रवेश करते ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी कोहरे का शिकार हो गईं। बैंकॉक से आने वाली थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट(डब्लूई-333) एक घंटे 27 मिनट, मस्कट से ओमान एयर की (डब्लूवाई-263) व जेद्दा से सऊदी एयरलाइंस की उड़ान (एसवी-890) आधे-आधे घंटे लेट रही।
दिल्ली से लखनऊ आ रहे दिवाकर को लेने पहुंचे सुमित ने बताया कि सुबह की फ्लाइट दोपहर तीन बजे पहुंची। वहीं अनिल उपाध्याय ने बताया कि उनके बहनोई को दिल्ली से आना था। खड़े-खड़े हालत खराब हो गई। कई लोगों ने इंतजार करने की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की।
दिल्ली से आने वाले अपने चचेरे भाई का इंतजार कर रहे अनिल तिवारी ने कहा कि सारी तैयारियां धरी रह गईं। मूड ऑफ हो गया। वहीं मुम्बई से लखनऊ पहुंचे विनय ने बताया कि फ्लाइट इतनी देरी से पहुंची है कि पूरी प्लानिंग व्यर्थ हो गई।
खैर, लखनऊ आ गया हूं, अब दोस्तों के साथ एन्ज्वॉय तो करना ही है। वहीं अनिरुद्घ दुबे ने कहा कि नए साल पर जीजाजी को लखनऊ आना था, लेकिन कोहरे के चलते उनकी फ्लाइट ही जयपुर एयरपोट पर कैंसिल कर दी गई।
हालांकि, सभी एयरलाइन्स ने यात्रियों को हुई असुविधा के पीछे कोहरे को मुख्य वजह बताया। लखनऊ से कोलकाता जा रहे रणदीप ने एयरपोर्ट पर परिवार के साथ इंतजार करते फोटो ट्वीट की है।
रविवार को दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस(12004) साढ़े छह घंटे की देरी से पहुंची, जिससे वापसी में यह ट्रेन चार घंटे से अधिक देरी से रवाना हुई। देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 18 घंटे देरी से चली।
दरभंगा से चलकर अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस 17 घंटे, मरुधर एक्सप्रेस 12 घंटे, बिहार सम्पर्कक्त्रसंति 11 घंटे, कटिहार एक्सप्रेस 10 घंटे, न्यूजलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस व वैशाली एक्सप्रेस 9-9 घंटे, अवध आसाम एक्सप्रेस 10 घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस 11 घंटे, पंजाब मेल 10 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 12 घंटे, कामाख्या एक्सप्रेस 10 घंटे, चंडीगढ़ एक्स्प्रेस 5 घंटे, जम्मूतवी गोरखपुर एक्सप्रेस 8 घंटे, डुप्लीकेट पंजाब मेल 6 घंटे की देरी की शिकार हुई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस पहली जनवरी को निरस्त रहेगी, जिससे ट्रेन संख्या 14863 वाराणसी जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस दो जनवरी को कैंसिल रहेगी।