नई दिल्ली : बुलंदशहर गैंगरेप मामले पर दिए गए बयान पर यूपी के मंत्री आजम खान को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है।
आखिर क्यों चढ़ाई जाती हैं इस काली मंदिर में बलि
कोर्ट ने आजम खान की माफी को यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि यह बिना शर्त नहीं है। मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। इस मामले में अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी और फली नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि आजम खान ने जो स्पष्टीकरण दिया है वह बिना शर्त नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान से कहा कि वह इस मामले में दोबारा हलफनामा दायर करें और बिना शर्त माफी मांगें।
बड़ी खबर: दिल्ली के सारे विभागों को कैशलेस होने का आदेश जारी
इस मामले में आजम खान के बयान को मीडिया ने छापा था। 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आजम खान को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था, साथ ही पब्लिक सर्वेंट द्वारा बयान के मामले में देश-विदेश की अदालतों में दिए गए फैसले का हवाला दिया था।