अभिनेता आदित्य पंचोली को धमकी भरे कॉल आए हैं। जिसके बाद उन्होंने वर्सोवा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल फोन पर अज्ञात शख्स धमकी भरे वसूली के कॉल और मैसेज कर रहा है। आरोप है कि फोन कॉल करने वाला 25 लाख रुपये मांग रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई और यूपी के तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आदित्य पंचोली के पास कॉल आए। साथ ही मैसेज भी मिल रहे हैं।
आदित्य पंचोली ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद वर्सोवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले फिल्ममेकर महेश भट्ट को भी धमकी दी गई थी। उन्हें फोन कर बेटी आलिया और पत्नी को मारने की धमकी दी थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था। ये आरोपी लखनऊ का रहने वाला संदीप साहू था। आरोपी ने महेश भट्ट से 50 लाख रुपये की मांग थी।