महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली फिल्म ‘दंगल’ ने भारत और चीन में वाहवाही लूटी। अब आमिर खान इसी विषय पर एक और फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ लेकर आ रहे हैं। लगातार हिट फिल्म देने वाले आमिर खान का मानना है कि सिर्फ सुपरस्टार फिल्म हिट नहीं करा सकता है। अभी-अभी: सोहा-कुणाल ने अपनी लाड़ली बिटियाँ की पहली फोटो शेयर की !
आमिर खान ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा, “फिल्मों की सफलता और असफलता का श्रेय सिर्फ सुपरस्टार को नहीं दे सकते है। फिल्म ‘पी के’ हिट है पर मेरी वजह से नहीं बल्कि वो फिल्म अच्छी थी।”
”सुपरस्टार कभी भी फिल्म हिट नहीं कर सकते, बल्कि फिल्में अभिनेता को सुपरस्टार बनाती हैं। सुपरस्टार सिर्फ ओपनिंग ला सकता है, लेकिन जब तक फिल्म अच्छी नहीं होगी तब तक कोई फिल्म को हिट नहीं करवा सकता।”
आमिर खान का मानना है कि स्टारडम मिलने के पीछे कोई तर्क नहीं होता है। उन्हें पता नहीं कि उनके 30 साल के स्टारडम की क्या वजह है और वो ये कैसे कर पाए। आमिर खान की अम्मी ने उनको चेतावनी दी थी कि फिल्मों में सुपरस्टार का समय सिर्फ 7 से 8 साल का होता है। आमिर खान की अम्मी चाहती थीं कि आमिर ऐसे व्यवसाय में जाए जिसमें जोखिम कम हो।
वो कहते है कि, “अमित जी प्रतिभा का पिटारा हैं.. ये मेरे लिए बहुत बड़ा अनुभव है की मैं बच्चन साहब को इतने नजदीक से काम करते हुए देख रहा हूं। वो बहुत ही उदार और दयालु सह कलाकार है। मैं उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूं।”
अपने शो सत्यमेव जयते से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने वाले आमिर खान का कहना है कि, “हम अभिनेता इतने प्रशंसकों से मिलते हैं कि हम अपनी सुरक्षा के लिए अपने आसपास एक अनदेखी दीवार खड़ी कर लेते है और वास्तविकता से दूर हो जाते है। पर सत्यमेव जयते ने मुझे इतने तरह के लोगों से मिलाया जिससे मुझे रचनात्मक रूप से मदद हुई।”
देश के विभिन सामाजिक मुद्दों से जुड़े आमिर खान ने तय किया है की वो कभी भी राजनीति में कदम नहीं रखेंगे क्योंकि जिस व्यवसाय में वो हैं उन्हें उससे लगाव है और समाज के लिए जो वो करना चाहते हैं उसके लिए राजनीति में जाने की जरूरत नहीं है।
आमिर अपने दिलचस्प जीवन को किताब में तब्दील करने की इच्छा रखते है पर उन्होंने एक शर्त भी रखी है। वो कहते है कि, “मैं अपने जीवन पर किताब लिखकर उसे सील कर दूंगा। अपने वकील से कहूंगा की जब मेरे मृत्यु हो जाए तब इसका प्रकाशन करे। जब उस किताब का प्रकाशन हो मैं उस दौरान मौजूद नहीं रहना चाहता।”
आमिर खान नहीं चाहते उन पर कोई बायोपिक बने क्योंकि उनकी कहानी दिलचस्प नहीं है और लोग उनके बारे में जानते हैं पर 50 या 100 साल के बाद उन पर बायोपिक बन सकती है। हालांकि वो शोमैन राज कपूर को बड़े परदे पर निभाने की चाहत रखते हैं।
अपने 30 साल के करियर में आमिर खान ने बहुत कुछ खोया है और बहुत कुछ पाया है। अपनी जिन्दगी की खोई हुई चीजों की गणना करते हुए आमिर कहते है कि, “काम के पीछे मैंने अपने परिवार को प्राथमिकता नहीं दी। दिनचर्या में मेरा काम मेरी प्राथमिकता है। ये बात तकलीफ देती है। मुझे लगता है की मैंने अपने बेटे और बेटी के साथ ज्यादा वक्त नहीं गुजारा पर मुझे इसका अफसोस नहीं है क्योंकि मेरा उनके साथ रिश्ता बहुत गहरा और अच्छा है। अगर रिश्ता खंडित होता तो वक्त ना गुजारने का अफसोस होता।”
उम्र के इस पड़ाव में अब आमिर खान पांच साल के बेटे आजाद के साथ रोजाना अच्छा वक्त गुजारते है। अद्वैत चन्दन द्वारा निर्देशित “सीक्रेट सुपरस्टार” में आमिर खान अतरंगी संगीतकार के रूप में नजर आएंगे। दंगल से चर्चा में आई जायरा वसीम इसमें अहम भूमिका निभा रही है। फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।