वार्षिक खाताबंदी की वजह से आगामी दो अप्रैल, सोमवार के दिन सभी बैंक आम जनता के लिए बंद रहेंगे। हालांकि उस दिन बैंक में कर्मचारी आएंगे लेकिन ग्राहकों को जमा-निकासी या कोई अन्य सुविधा नहीं मिल सकेगी। उस दिन केन्द्रीयकृत भुगतान प्रणाली यथा एनईएफटी और आरटीजीएस भी काम नहीं करेंगे।
बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 के पहले कार्य दिवस, सोमवार, दो अप्रैल 2018 को यूं तो बैंक खुले रहेंगे। लेकिन वहां पब्लिक डीलिंग नहीं होगी। इसका तात्पर्य है कि ग्राहकों को जमा-निकासी या बैंक से संबंधित कोई अन्य सुविधा नहीं मिलेगी। उस दिन वार्षिक खाताबंदी की वजह से बैंक अपने ही काम में व्यस्त रहेंगे। रिजर्व बैंक से जारी बयान के मुताबिक उपरोक्त दिन केन्द्रीयकृत आरटीजीएस और एनईएफटी जैसी सुविधा भी नहीं मिलेगी।