खेतों में खड़ी फसल बर्बाद करने वाले सांड और छुट्टा जानवरों की समस्या के खिलाफ सपाइयों ने आंदोलन की रणनीति बनाई है।27 जनवरी को तहसील मुख्यालय पर होने वाले सपा के प्रदर्शनों में आवरा जानवरों को जिला प्रशासन को भेंट किया जाएगा ताकि उनके कानों पर जूं रेंगे और किसानों को राहत मिले।
गुरुवार को सपा नगर ग्रामीण इकाई बूथ प्रभारियों का सम्मेलन बिधनू के एक गेस्ट हाउस में हुआ। इसमें बिठूर के पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला ने कहा कि वह नरवल तहसील में छुट्टा जानवरों को लेकर आएंगे और प्रशासन को सौंप देंगे।