उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. सड़क पर टहल रहे पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बीबी सिंह की एक आवारा सांड ने जान ले ली. घायलावस्था में डिप्टी डायरेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डिप्टी डायरेक्टर की मौत हो गई. Breaking: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के घर , हुए भावुक!
बता दें कि सांड के हमले में डिप्टी डायरेक्टर को काफी चोटें आई थीं. डिप्टी डायरेक्टर के घरवालों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि लखनऊ में सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं.
लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के लिए नगर निगम की लापरवाही भी जिम्मेदार है.