लंबे समय से बॉलीवुड से दूर रह रहीं अभिनेत्री मल्लिका शेरावत फिलहाल काफी मुसीबतों में घिरी हुई हैं। कुछ साल पहले ही भारत से फ्रांस शिफ्ट हो चुकीं मल्लिका को वहां के कोर्ट ने किराया न जमा करने पर घर खाली करने का आदेश दिया था। मल्लिका पर मकान मालिक का 94 हजार डॉलर यानि की लगभग 60 लाख रुपये का किराया बकाया है। किराया न देने पर उन्हें घर से निकालने और उनका सारा फर्नीचर जब्त करने का आदेश दिया है।
अभी-अभी: सनी लियोनी की फिल्मों को लेकर फिल्ममेकर ने दिया चौंकाने वाला बयान…
मल्लिका शेरावत पेरिस के एक पौश इलाके में अपने फ्रांसीसी ब्वॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर सिरिल ऑक्सफैंस के साथ रहती हैं। पिछले साल 14 दिसंबर को एक फैसले में कोर्ट ने इन दोनों को किराया चुकाने को कहा था और आदेश दिया था कि किराया न चुकाने की हालत में इन्हें घर खाली करना पड़ेगा और इनके फर्नीचर जब्त कर लिये जाएंगे। वहीं मकान मालिक का कहना है कि मल्लिका ने सिर्फ एक बार 2715 यूरो का भुगतान किया है। उसके बाद उसने कोई पैसे नहीं दिए हैं।