बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल से बिटकॉइन के जरिए करीब 4 लाख की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। दीप्ति नवल ने इस मामले में वार्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल इस मामले की जांच में जुट गई है।दीप्ति का कहना है कि उनके स्कैम में यह धमकी भरा मेल आया है। इसमें यह भी कहा गया है कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनकी इंटरनेट ब्राउजिंग हिस्ट्री को सार्वजनिक कर देंगे। उन्होंने बताया कि उनसे कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर यह रकम दे दें।
खैर दीप्ति के मामले में पुलिस ने नॉन कॉग्निजेबल शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि ट्रैश मेल में ऐसी धमकियों का कोई मतलब नहीं है और इसे इग्नोर कर देना चाहिए।
बता दें दीप्ति चश्मे बद्दूर, कथा, मिर्च मसाला, अंगूर आदि फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। दीप्ति एक्ट्रेस के अलावा कवयित्री, कहानीकार, गायिका, फोटोग्राफर और पेंटर भी हैं।