बिग बॉस के घर में एक के बाद एक ड्रामा लगातार चल रहा है लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अब ये ड्रामा घर के बाहर भी चलने लगा है। घर के बाहर बैठकर दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस गहना बिग बॉस के घर में मौजूद अर्शी खान, प्रियांक शर्मा, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बारे में क बातों का खुलासा कर रही हैं और अब उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान और बिग बॅास के खिलाफ भी बोलना शुरू कर दिया है।18 साल से पद्मावती बनाने की कोशिश कर रहे थे भंसाली, ये थी स्टार कास्ट
गहना ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा है कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए एक ऑडिशन सीडी मंगवाई जाती है। उसको देखकर ही सेलिब्रिटी और कॅामन कंटेस्टेंट का चयन किया जाता है। गहना का कहना है कि अगर ऐसा है कि तो फिर विकास गुप्ता और अर्शी खान सेलिब्रिटी कैसे हुए। ये लोग झूठ बोल कर शो में आए हैं।