टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वन-डे में उनका ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा। उन्होंने कहा कि अजिंक्य रहाणे उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि शिखर धवन अपनी पत्नी के बीमार होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे में नहीं खेल पाएंगे।अभी-अभी: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, वनडे से ये भारतीय खिलाड़ी हुए बाहर…
30 वर्षीय रोहित ने कहा, ‘हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। निश्चित तौर पर शिखर धवन की कमी खलेगी। वह शानदार फार्म में था और हाल ही में टीम की सफलताओं में उसने अहम भूमिका निभाई थी। चैंपियंस ट्राफी से लेकर श्रीलंका के दौरे तक उसने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस क्रम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। अजिंक्य उनमें से एक हैं, जो शिखर धवन की जगह खेल सकते हैं।’ गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वन-डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला वनडे चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की भरपूर आशंका जताई जा रही है।
मालूम हो कि वेस्टइंडीज में रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैन आफ द सीरीज पुरस्कार हासिल किया था। वह किसी भी समय यह भूमिका निभा सकता है।