बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस शम्मी का मंगलवार को निधन हो गया। शम्मी 87 साल की थीं। इस खबर की पुष्टि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की।बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शम्मी आंटी…फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन के कई साल देने वाली… हमारे परिवार की दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शम्मी लंबी बीमारी से ग्रसित थीं। दुख की बता है, धीरे-धीरे वे सब चले जाते हैं।’
शम्मी ने फिल्म ‘कुली नंबर 1’ ‘खुदा गवाह’, ‘हम’, ‘अर्थ’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘शिरिन फरहाद की तो निकल पड़ी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘देख भाई देख’ में भी उनका अहम रोल था।