ममाता बनर्जी की स्तिथि बहुत ही खराब हो चुकी है, पहले ममता बनर्जी के सारे काले नोट प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राख कर दिए गए और फिर ममाता बनर्जी को उत्तर प्रदेश और बिहार साथ ही साथ दिल्ली में कोई भाव नहीं मिला ऊपर से ममाता बनर्जी की ये भी पोल खुल गयी की वो 200 रुपए देकर लोगों की भीड़ जुटाती है
और नरेन्द्र मोदी कोई भी भाव नहीं दे रहे, कोई बात नहीं मान रहे और अभी एक विडियो आया है जो ममाता बनर्जी की दयनीय स्तिथि को और साफ़ करता नजर आ रहा है ये विडियो कहाँ का है अभी ये तो कन्फर्म नहीं है, सबसे पहले तो आप ये विडियो देखें बताया जा रहा है की की ये विडियो पश्चिम बंगाल के सचिवालय के अंदर का है पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है
तृणमूल के कई नेता ममाता बनर्जी को घेरे हुए दिखाई पड़ रहे है, और तृणमूल के नेता ममाता बनर्जी के सामने नरेन्द्र मोदी के पक्ष में नारे लगा रहे है और ममाता बनर्जी की स्तिथि बड़ी ही दयनीय है, वो हाथ उठा उठा कर चींख रही है जिस तरह नोटबंदी के बाद भी कई चुनावों में लोगों ने बीजेपी को पहले से अधिक वोट दिया, उसको देखते हुए ममाता बनर्जी और अधिक परेशान है क्योंकि ये माना जा रहा है की पश्चिम बंगाल में भी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और बढ़ेगी और ममाता बनर्जी का जनाधार घिसकेगा!
hinduawaz.com से साभार…
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features