राखी शाम तक भी अदालत में पेश न हुईं तो न्यायाधीश विश्व गुप्ता की अदालत ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत खत्म कर दी। साथ ही उनके गिरफ्तारी वारंट फिर से जारी कर दिए। हालांकि राखी के वकील ने वारंट वापस लिए जाने की अपील संबंधी अर्जी दाखिल की, जिसे खारिज कर दिया गया।
राखी शाम तक भी अदालत में पेश न हुईं तो न्यायाधीश विश्व गुप्ता की अदालत ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत खत्म कर दी। साथ ही उनके गिरफ्तारी वारंट फिर से जारी कर दिए। हालांकि राखी के वकील ने वारंट वापस लिए जाने की अपील संबंधी अर्जी दाखिल की, जिसे खारिज कर दिया गया।
अपने पार्टनर से सेक्स को लेकर कुछ ऐसी इच्छा रखती है भारतीय महिलाएं
एडवोकेट नरिंदर आदिया ने राखी सावंत के खिलाफ भगवान वाल्मीकि के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। नरेंद्र का कहना है कि राखी की टिप्पणी से उनकी और वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है।