पॉपुलर असमिया और बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग को एक बच्चे को सार्वजनिक स्थल पर थप्पड़ मारना भारी पड़ गया है। इस मामले को लेकर गुवाहटी की एक अदालत ने उन्हें 6 महीने की सजा सुनाई है साथ ही 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अभी-अभी: इस एक्ट्रेस ने राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर किया चौंकाने वाला बड़ा खुलासा…!
बताते चले कि जुबीन पर तीन साल पहले केस दर्ज हुआ था कि उन्होंने सार्वजनिक स्थल पर एक बच्चे को थप्पड़ जड़ा था। जुबीन गर्ग मूल रूप से असम के रहने वाले हैं।उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले जुबीन ने जिस बच्चे को सार्वजनिक स्थल पर थप्पड़ मारा था उसके पिता अरुप बोरबोरा पेशेवर वकील हैं, उन्होंने मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी।
शुक्रवार को इसी मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने जुबीन को धारा 323 और 506 के तहत दोषी पाया और उन्हें 6 महीने जेल की सजा सुनाई। फैसले के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए जुबीन के वकील ने कहा कि वो कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features