मध्य प्रदेश में होशंगाबाद जिले के इटारसी स्थित आयुध निर्माण फैक्ट्री की निर्माण शाखा (मैन्युफैक्च रिंग यूनिट) में शुक्रवार सुबह एसिड का टैंक फट गया। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
इटारसी फैक्ट्री में सेना के हथियारों, मिसाइल आदि का निर्माण होता है
इटारसी के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ, पी) अनिल शर्मा ने फैक्ट्री का जायजा लेने के बाद बताया, “फैक्ट्री में सेना के हथियारों, मिसाइल आदि का निर्माण होता है, इसकी निर्माण शाखा में रीसाइकिलिंग के दौरान एसिड टैंक फट गया। स्थिति को यहां तैनात कर्मचारियों ने काबू में कर लिया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ।”
शर्मा के मुताबिक, फैक्ट्री में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, दोहरी सुरक्षा व्यवस्था है, कंटीले तार लगाए गए हैं और ऊंची चहारदीवारी (वाउंड्री वॉल) है। यह हादसा तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ।