नेपाल में सोमवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 और 4.7 मापी गई।नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) के अनुसार रामेछाप जिला में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन्हें अप्रैल 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद के झटके बताया गया है। 2015 के भयावह भूकंप में 8,850 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
LIVE: पीएम मोदी बोले, BJP की सरकार बननी तय, सबसे पहले किसानों का कर्ज होगा माफ
भूकंप का पहला झटका सुबह 9.22 बजे और दूसरा 10.06 बजे महसूस किया गया। इन झटकों के बाद जिले के स्कूलों को बंद कर दिया गया। भूकंप की वजह से पुरानी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। एनएससी ने कहा कि भूकंप के झटके काठमांडू घाटी के कई भागों में महसूस किए गए। धादिंग जिले में 18 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
.jpg)