लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को देश के सभी न्यूज चैनलों पर आरोप लगाया है कि सभी चैनल बिके हुए हैं। उन्होंने कहा कि दबाव में आकर झूठे पोल बना रहे हैं चैनल। रामगोपाल यादव ने कहा, ‘मुझे पुख्ता जानकारी है कि असली एग्जिट पोल को चैनलों ने कुछ दिन पहले दबाव में बदला दिया। बता दें, गुरुवार को यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव होने के बाद एग्जिट पोल प्रसारित किए गए।बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को दूसरे नंबर पर रखा गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी को एक नंबर पर बताया गया है। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी नजर आ रही हैं। हालांकि, स्पष्ट बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं दिया गया है। खबरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन में रामगोपाल यादव की अहम भूमिका है।