दिल्ली: राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद महंत चांदनाथ का निधन हो गया है। वे 61 वर्ष के थे। चांदनाथ ने शनिवार रात 12 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। खबर है कि वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर उनकी मौत पर दुख जताया है और कहा कि ये पूरे भाजपा परिवार को एक बड़ी क्षति है। अलवर सांसद श्री महंत चाँदनाथ जी के निधन पर शोक व्यक्त करती हूँ। उनका निधन मेरे और समस्त भाजपा परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
प्रदेश सांसद श्री महंत चाँदनाथ जी का विकास में योगदान सदैव याद रखेगा। शोक संतप्त संप्रदाय एवं परिजनों को मेरी ओर से गहरी संवेदनाएँ। बता दें कि बीजेपी सांसद कई दिनों से बेहद बीमार थे और काफी लंबे समय से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features