अभी-अभी: इस भारतीय खिलाड़ी ने बताया, आखिर कौन है पहले टी20 का 'हीरो ऑफ द मैच'

अभी-अभी: इस भारतीय खिलाड़ी ने बताया, आखिर कौन है पहले टी20 का ‘हीरो ऑफ द मैच’

टीम इंडिया ने बुधवार को कटक में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 93 रन के विशाल अंतर से हराया। यह रनों के लिहाज से टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत भी है। इसके साथ ही रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।अभी-अभी: इस भारतीय खिलाड़ी ने बताया, आखिर कौन है पहले टी20 का 'हीरो ऑफ द मैच'
जीत से बेहद उत्साहित कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम को श्रेय दिया। ‘हिटमैन’ के नाम से लोकप्रिय रोहित शर्मा ने एमएस धोनी की भी जमकर तारीफ की, जिन्होंने 39* रन की उम्दा पारी खेली और फिर दो स्टंपिंग और दो कैच भी लपके।

जीत के बाद रोहित ने कहा, ‘केएल राहुल ने शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाजी की और धोनी व मनीष पांडे ने पारी का शानदार अंत किया। धोनी का जवाब नहीं। उन्हें नंबर चार पर उतारने का वास्तव में फायदा मिला। उन्होंने हमारे लिए कई मैच जीते हैं और मुझे लगता है कि चौथा क्रम उनके लिए आदर्श हैं।’

चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने किया कमाल

टॉस के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, ‘टॉस ने खास अंतर पैदा नहीं किया, क्योंकि ओस शुरू से ही थी। हमें उम्मीद थी कि यह पूरे 40 ओवर तक रहेगी और आखिर तक कुछ भी नहीं बदला। बाद में भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।’

30 वर्षीय रोहित ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘चहल और कुलदीप बीच के ओवरों में हमारे विकेट लेने के विकल्प हैं। वे जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और वह उसी के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं। वह हमारे लिए कितने अच्छे हैं इसको शब्दों में बयान नहीं कर सकता।’ 

वहीं श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हम इन परिस्थितियों में पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया। हमें उनके गेंदबाजों को भी श्रेय देना चाहिए। उनके दोनों स्पिनरों ने इन परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की।’

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com