उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिवारी का आधा शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। उनके बेटे शेखर तिवारी ने बताया कि सुबह चाय पीते समय वह अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद हम तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल भागे।
बुधवार को अस्पताल आने के बाद मैक्स के डॉक्टरों ने डॉ. तिवारी से फोन पर केस को लेकर चर्चा भी की है। इसके बाद उन्होंने आगामी चार दिन तक तिवारी को आईसीयू में ही निगरानी में रखने का फैसला लिया है। अस्पताल में उनकी पत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी और बेटा रोहित शेखर तिवारी मौजूद हैं। फिलहाल अस्पताल की ओर से उनकी तबीयत को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।