Breaking: बड़ी खबर टाटा डोकोमो का एयरटेल में विलय की घोषणा
शेखर सुमन ने स्पॉट ब्वॉय को दिए इंटरव्यू में कहा है वैसे भी कंगना और ऋतिक के बीच का विवाद मुझे नहीं लगता कभी खत्म होने वाला विषय है। ऋतिक को इस मामले में बहुत पहले ही बात करनी चाहिए थी लेकिन वे चुप रहे।
शेखर सुमन ने कहा, “मैं अपने बेटे अध्ययन को लेकर काफी चिंतित था और आगे भी रहूंगा। मेरा एक ही बेटा है और अपने बेटे के लिए बोलना मेरा कर्तव्य है।”
कंगना द्वारा अपना लैपटॉप और फोन साइबर सेल को न देने वाले सवाल पर तंज कसते हुए शेखर सुमन ने कहा, वो मैं बाहर गई थी न, तो एक बंदर आया और लेकर भाग गया… वो उसमें पानी गिर गया… वो टूट गया।
उन्होंने कहा “कंगना के पास एक फोटो नहीं जो ये साबित कर सके कि वो ऋतिक के साथ 7 सालों से सो कॉल्ड रिलेशनशिप में थी। इस दौरान उनके बीच कोई बात नहीं हुई, न एक मैसेज न व्हाट्सएप… अरे कबूतर का जमाना थोड़ी न है जो चिट्ठी लेकर जाते हो…”