अभी-अभी: ऋतिक ने कंगना के खिलाफ किया ये बड़ा खुलासा, रंगोली ने मांगी थी माफी

अभी-अभी: ऋतिक ने कंगना के खिलाफ किया ये बड़ा खुलासा, रंगोली ने मांगी थी माफी

सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक’ पर एंकर अर्नब गोस्वामी से कंगना पर खुलकर बात की है। ऋतिक ने साफ कहा कि उनका कंगना से किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं रहा है। अभी-अभी: ऋतिक ने कंगना के खिलाफ किया ये बड़ा खुलासा, रंगोली ने मांगी थी माफी
 सलमान की धमकी के बाद इस कंटेस्टेंट की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में कराया भर्ती

अर्नब ने ऋतिक पर पहला सवाल दागते हुए पूछा कि कंगना ने आरोप लगाया है कि ‘आपने उन्हें पेरिस में प्रपोज किया और कुछ प्राइवेट फोटो भी लीक किए।’ इस पर ऋतिक ने इस सवाल का बहुत धैर्य से जवाब दिया कि ‘अब बस बहुत हो गया और मुझे इस पर ना बोलने की सलाह दी गई है, मैं इस पर बात करने के लिए सहज नहीं हूं, मैं बस अब करुंगा ना कि कहूंगा।’
 

ऋतिक ने बताया कि ‘वे कंगना से पहली बार फिल्म ‘काइट्स’ की शूटिंग के दौरान 2008 और 2009 में मिले थे और उस वक्त हम एक दोस्त की तरह थे।’  कंगना ने कहा कि वे मुझसे प्रेरित हैं।’
 

ऋतिक ने अर्नब को बताया कि कंगना से उनका कोई रिलेशन नहीं है। ऋतिक ने कहा कि ‘कंगना को फिल्म ‘क्रिस 3′ के सेट पर कुछ गलतफहमियां हुई है जिसके कारण वो मुझ पर आरोप लगा रही हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि कंगना उन्हें वे अपनी ट्रेनिंग की वीडियो भेजा करती थी जिसका वे हमेशा फीडबैक दिया करते थे। 
 

ऋतिक ने अपनी बेगुनाही का सबूत देते हुए कहा जॉर्डन में फिल्म ‘क्रिस 3’ की ‘रैप पार्टी’ के दौरान कंगना ने उनसे पूछा कि फिल्म के बाद वो उनकी लाइफ में कहा तक रहेंगी। लेकिन ऋतिक ने कंगना को ये जवाब दिया कि ‘वे बहुत थके हुए हैं और सुबह बात करेंगे।’ ऋतिक ने आगे बताया कि ‘कंगना आधी रात को उनके कमरे के पास आई और दरवाजा खटखटाया लेकिन ऋतिक ने अपने असिस्टेंट को बुलाकर कंगना को वापस भेजने को कहा।’ इसके बाद सुबह कंगना की बहन रंगोली आई और कंगना की तरफ से माफी मांगी। उन्होंने आगे बताया कि ‘जब तक फिल्म ‘क्रिस 3′ की शूटिंग खत्म नहीं हो गई उन्होंने कंगना से कोई बात नहीं की।’ 
 

कंगना से अकेले मिलने के सवाल पर ऋतिक ने बहुत जोर देकर कहा कि ‘वे अभी तक भी कंगना से अकेले में नहीं मिले हैं।’  लेकिन मैंने सुना कि कंगना ने मुझपर पेरिस में प्रपोज करने के आरोप लगा रही हैं तो इसके बाद से मैंने सोचा कि वे दोनों बहने जरूर कुछ झूठ फैला रही हैं।’ 
 

लेकिन अर्नब ने ऋतिक पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि ‘जब ये प्रपोज वाली बातें फैली तो उस वक्त आपने इस पर कोई रिएक्ट क्यों नहीं किया।’  इस पर ऋतिक ने कहा कि ‘उस वक्त मैंने वो सब किया जो किया जा सकता था लेकिन उन्होंने और जगह भी ये बातें फैला दी। लेकिन कंगना ने मुझसे सीधे तौर पर ऐसी कोई बातें नहीं की।’ 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com