#BigBreaking: योगी सरकार में ही फिर हुयी लापरवाही, नही मुहैया करापाई दवाएं, हुयी 49 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में भी गोरखपुर जैसा कांड हुआ है। यहां ऑक्सीजन और दवा की कमी से 49 बच्चों की मौत हो गई है। फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 30 दिन में 49 बच्चों की मौत पर जिला प्रशासन ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जांच में बच्चों की मौत लापरवाही व इलाज में अभाव होना पाया है।

#BigBreaking: यागी सरकार में ही फिर हुयी लापरवाही, नही मुहैया करा पाई दवाएं, हुयी 49 बच्चों की मौत

ये भी पढ़: आपकी अदालत में कंगना रनोट के ऋतिक रोशन पर लगाये आरोप पर सुजैन खान का करारा जवाब!

फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 20 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक 49 बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आया था, जिसमें से 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान और 30 बच्चों की मौत न्यू बोर्न केयर यूनिट में इलाज के दौरान हुई थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने पैनल से जांच कराई थी, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम व तहसीलदार ने संयुयक्त जांच की। 

ये भी पढ़: जानिए, एक्ट्रेस करिश्मा कैसे रहती हैं इतनी फिट, और देखें दिलों में आग लगा देने वाली हॉट PICS

जांच में यह बात सामने खुल कर आई कि अस्पताल में हुई बच्चों की मौत इलाज के दौरान आक्सीजन और दवाओं की कमी व लापरवाही के चलते हुई है। इस मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर मजिस्ट्रेट ने फर्रुखाबाद कोतवाली में सीएमओ और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सीएमएस व डॉक्टरों के खिलाफ धारा 176, 188 और 304 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com