रायबरेली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे रायबरेली जनपद में बुधवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई में ब्वायलर फटने से भड़की भीषण आग लगी। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई दर्जन मजदूर घायल भी हुए है।

मौके पर पुलिस व प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा है। फिलहाल चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जाता है कि हादसा एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट हुआ है। इस हादसे में 25 लोगों को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शेष घायलों को निकाला जा रहा है और निकट के अन्य अस्पतालों में भर्ती करा जा रहा है। यूनिट को अधिकारियों ने सील कर दिया है।
अभी चार लोगों के मरने वाली बात अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। अचानक हुई इस घटना से चोरों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। मौके पर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी पहुंच चुके हैं। घायलों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि हादसा काफी भयानक है। इस घटना में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features