बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ऐश्वर्या और अभिषेक के एक साथ आने की चर्चा काफी दिनों से चल रही हैं। अनुराग कश्यप ने दोनों को अपनी फिल्म ‘गुलाब जामुन’ की स्क्रिप्ट भी सुनाई थी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी। अब एक बार फिर से ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ में फिल्म करने की खबर है। ऐसे में यह उनकी साथ में की गई नौंवी फिल्म होगी।
फुकरे रिटर्न्स ने Box Office पर 42 करोड़ कमाकर तोड़े सारे रिकॉर्ड्स…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘2 स्टेट्स’ के निर्देशक अभिषेक वर्मन की आने वाली फिल्म में अभिषेक और ऐश्वर्या साथ दिखेंगे। फिल्म को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। इससे पहले करण जौहर ने फिल्म के सिलसिले में अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ कई मीटिंग्स की और स्क्रिप्ट पर चर्चा की। आखिरकार करण जौहर दोनों को मनाने में कामयाब हो गए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features