ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के खिलाफ रांची में शनिवार को होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से पूर्व जोरदार झटका लगा है। गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के कंधे में चोट लगी है।आज से FIFA Under-17 World Cup की हो रही शुरुआत, PM मोदी इस मैच को देखने के लिए होंगे मैदान में मौजूद
दाएं हाथ के बल्लेबाज को स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया प्रबंधन को राहत महसूस हुई जब डॉक्टर ने स्मिथ को फिट घोषित किया और पहले टी20 में खेलने के लिए हरी झंडी दी।
ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में संपन्न पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ 1-4 से शिकस्त झेलना पड़ी थी। अब दोनों टीमों के बीच 7 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी।
सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उप-कप्तान), जेसन बेहर्नडोर्फ, डान क्रिस्चियन, नाथन कोल्टर नाइल, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पैन, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा।