यूपी के हरदोई-कन्नौज मार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने जर्रोरा गांव के पास मिक्सर ट्रैक्टर (गिट्टी मौरंग मिलाने वाली मशीन ) में टक्कर मारी दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लिंटर डालने के बाद सभी मजदूर मिक्सर मशीन से ही जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर में मशीन पर बैठे मजदूर नीचे गिर गए जिनको तेज रफ्तार डंपर रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में मरने वाले बाबटमऊ मल्लावा हरदोई के निवासी हैं ।
घायल सुनली, दिनेश, राजू,सुनील, श्री कृष्ण, महौली, निर्मल को पुलिस ने कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया है। हादसे में शिकार हुए सभी लोग बाबरटऊ मल्ल्लावा हरदोई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार घायलों की संख्या करीब 15 है। इन सभी का इलाज बिलग्राम एक अस्पताल में हुआ है। इस हादसे में चार मृतको की हुई शिनाख्त कर ली गई है। इसमें सल्लू, गुड्डू, अहिवरन और राकेश बाबटमऊ गांव के निवासी है। साथ ही अन्य चार शवों की पहचान की जारी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features