बड़ी खबर: कल से नहीं चलेंगे 500 के नोट, सरकार ने अचानक लिया फैसला

नोटबंदी के बाद मची अफरातफरी के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। सरकार ने गुरुवार को अचानक बड़ा फैसला ले लिया है।

बड़ी खबर: कल से नहीं चलेंगे 500 के नोट, सरकार ने अचानक लिया फैसला
500 के पुराना नोट चलाने के लिए दी गई छूट में कुछ बदलाव किया गया है।  समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नोटबंदी के बाद पेट्रोल पंप और एयरलाइंस टिकटों पर 500 के पुराने नोट कल आधी रात के बाद इस्तेमाल नहीं होंगे। सरकार ने यह छूट पहले 24 नवंबर तक दी थी, हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दिया गया था।
 
वित्त मंत्रायल का मानना है कि कई जगहों पर पेट्रोल पंप वाले कमिशन लेकर पुराने नोट बदलने का काम कर रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल पंप को ऑयल कंपनी को पैसा चैक से देना होता है।
 
ऐसे में जब पेट्रोल पंप पर पांच सौ के पुराने नोट आते हैं तो वह उन्हें बैंक में जमा कर देते हैं और नए नोटों को कमीशन लेकर बदलने के काम में लगा देते हैं। कई जगहों पर पेट्रोल पंप वाले 30-35 फीसदी कमीशन ले रहे हैं।
 
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट की नई सिरीज़ जारी की है। ये नए नोट 500 रुपए के पुराने नोटों से न केवल रंग में अलग हैं बल्कि इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
 
 
जानिए इनके बारे में 10 बातें –
  • नोट में महात्मा गांधी और लाल किले की तस्वीर है. ये 66 मिलीमीटर चौड़ा और 150 मिलीमीटर लंबा है।
  • ये नया नोट पत्थर की तरह स्लेटी रंग का है और इस पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी है।
  • नोट को टेढ़ा करने पर सुरक्षा लाइन हरे रंग से नीले रंग की हो जाती है।
  • नोट की क्रमांक संख्या में अंकों का साइज़ बाईं से दाईं और बढ़ता है।
  • इस नोट पर दाईं और बाईं दोनों ओर पांच मोटी लाइनें हैं।
  • इसके अलावा नारे के साथ स्वच्छ भारत के लोगो को भी जगह दी गई है।
  • दाईं तरफ़ देवनागरी में 500 रुपए लिखा है।
  • महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह भी इसमें बदल दी गई है।
  • पांच सौ रुपए के बराबर में नोट की छपाई का साल भी लिखा गया है।
  • गारंटी क्लॉज और रिज़र्व बैंक गवर्नर के दस्तख़त भी दाईं ओर सरका दिए गए हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com