दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हथियार व गोलीबारूद बरामद हुए है। आतंकी की पहचान हिलाल भट के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि जिले के नवपोरा लासीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस व सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों को लोगों के विरोध प्रदर्शनों का भी सामना करना पड़ा।
अभी-अभी: आपके आधार कार्ड को लेकर हो सकता है ये बड़ा बदलाव, जरुरी पढ़े ये खबर…
उग्र भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को हवाई फायरिंग का भी सहारा लेना पड़ा। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा और लश्कर के एक स्थानीय आतंकी मंजूर गनई को दबोच लिया।