यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर से बीमार हो गई हैं. उन्हें चंडीगढ़ से दिल्ली लाया जा रहा है.राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ शुरू, विपक्ष की मुश्किलें बढ़ीं, क्रॉस वोटिंग तय
सोनिया को बृहस्पतिवार की रात सवा 11 बजे चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया. उन्होंने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी. इस तकलीफ के बाद उन्हें आधी रात को पीजीआई ले जाया गया.
जांच के बाद उन्हें तड़के सुबह ढाई बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब उनकी स्थिति सामान्य है. वह दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं.
सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को शिमला में थीं और वहीं उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें देर रात चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया. वह पिछले दो दिन से बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शिमला शहर से 13 किलोमीटर दूर स्थित छराबड़ा के होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में ठहरी हुई थीं.
वह वहां प्रियंका के निर्माणाधीन घर को देखने पहुंची थीं. प्रियंका ने यह घर अमेरिका में बसे सतीश कुमार सूद और सतिंदर सूद से 2007 में खरीदा था. साढ़े 3 बीघा में फैला यह जमीन 8 हजार की फीट की ऊंचाई पर स्थित है.