यूपी के कानपुर में बुधवार की दोपहर 1 बजे के करीब महाराजपुर इलाके में जोरदार धमाके की आवाज से लोग दहशत में आ गये। बम विस्फोट से आसपास के छह मकान ध्वस्त हो गए हैं। दो की मौत और कई लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है। 
कानपुर महाराजपुर के सरसौल क्षेत्र में बम विस्फोट से छह मकान ढह गए। धमाके के बाद मलबे में काफी लोगों के दबे होने की सूचना है। पुलिस प्रशासन के साथ बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है। अभी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के मरने की बात कही जा रही है। पुलिस के मुताबिक सरसौल बाजार मुख्य बस्ती में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकान भी विस्फोट की चपेट में आ गए। घायलों को मलबे से निकालकर कांशीराम अस्पताल भेजा जा रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features