अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया मस्जिद के पास आईएस के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस विस्फोट में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 52 लोग घायल हो गए हैं। ये सभी लोग पारसी नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। आतंकी समूह आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए इस हमले में 29 लोग मारे गए और 52 लोग घायल हो गए हैं। वहीं जिहादी संगठनों की वेबसाइट पर नजर रखने वाली ‘साइट खुफिया समूह’ के अनुसार, ऑनलाइन बयान में आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
उसने नवरोज का जश्न मनाने वाले शियाओं के समूह को निशाना बनाया। यह पारसी नया साल मनाने की एक परंपरा है। अल्पसंख्यक शिया धार्मिक स्थलों पर जाकर इसे मनाते हैं। सुन्नी आतंकी संगठन आईएस लगातार शिया समुदाय को अपना निशाना बनाता रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features