देश में गर्मियों के बढ़ते ही चारों ओर से आग लगने की खबरें आ रही हैं। ताजा खबर उत्तर प्रदेश से है।उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अदालत में रविवार की दोपहर आग लग गई। छुट्टी का दिन होने की वजह से कोर्ट परिसर में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे।
अभी अभी: बूचड़खानों को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, सच्चाई जानकर सीएम योगी भी हैरान…
सूत्रों के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। आग लगते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।
आनन फानन में फायरब्रिगेड को फोन किया गया। फायरब्रिगेड की तीन गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले माउंट आबू में अरावली की पहाड़ियों पर बृहस्पितवार को सुबह 10 बजे लगी आग अभी बुझी नहीं है।
रविवार को एक बार पुन: हैलीकॉप्टर की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी माउंट आबू के छीपावेरी क्षेत्र में आग लगी हुई है। माउंट आबू में नक्की झील के साथ जो होटल आग के आस-पास हैं, उन्हें बंद करवा दिया गया है। घाटी में आग के चलते धुंआ भर गया है। धुंआ इतना अधिक है कि आबू रोड से ही इसे देखा जा सकता है। गौरतलब है कि माउंट आबू में आग हनीमून प्वाइंट और सनसेट प्वाइंट के बीच के जंगल में करीब 16 स्थानों पर लगी थी। जिसे काफी हद तक काबू कर लिया गया है। सीआरपीएफ के 150, पुलिस के 200 व सेना के जवान एवं स्थानीय प्रशासन के मिलाकर 600 जवान राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।