दक्षिणी कुवैत में रविवार को हुई एक बस दुर्घटना में 15 तेल कर्मचारियों की मौत हो गयी जिनमें से कई भारतीय थे। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना दो बसों के टकराने से हुई जिसमें 7 भारतीयों की मौत हुई है।
कुवैत ऑयल कंपनी के अधिकारी मोहम्मद अल बसरी ने बताया कि मरने वालों में 5 लोग मिस्र और 3 पाकिस्तान के नागरिक थे। बसरी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि दो घायल भारतीयों में एक की हालत गंभीर है। वहीं एक कुवैती नागरिक भी इस दुर्घटना में घायल हुआ है।
फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता कोलोनल खलील अल आमिर ने कहा कि मरने वाले लोग बुरगान ड्रिलिंग के कर्मचारी थे जोकि केओसी के लिए प्राइवेट ठेके का काम करती है। आपको बता दें कि अन्य अरब राज्यों की तरह कुवैत ने प्रवासी मजदूरों के अधिकारों और श्रम स्थितियों पर अपने ट्रैक रिकॉर्ड के लिए अंतर्राष्ट्रीय रूप से निंदा की है।