केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का विवादास्पद बयान सामने आया है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता की तुलना कर रहे हैं. अपने बयान में केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफों में तो कसीदे पढ़े ही, साथ ही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता को उनका कद याद दिलाते-दिलाते वो अजीबो-गरीब मिसाल दे गए.
दिल्ली-NCR में कोहरे से हुई नए साल की शुरुआत, जीरो विजिबिलिटी के कारण ट्रेनें प्रभावित….
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी और कांग्रेस के नेता में बड़ा अंतर है. उन्होंने कहा कि ये अंतर इतना है, जितना अंतर मूछ के बाल और पूंछ के बाल में होता है.
मोदी कैबिनेट में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे तोमर का यह बयान 30 दिसंबर का है. ग्वालियर के रहने वाले तोमर शनिवार शिवपुरी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेताओं से बहुत बेहतर बताने की कोशिश की है.