आम आदमी पार्टी और कवि कुमार विश्वास में दूरियां लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में उन्हें आमंत्रण न मिलने से अब एक नया विवाद पैदा हो गया है।
दिल्ली सरकार पिछले तीन साल से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन कर रही है। पिछले दो कार्यक्रमों में आप नेता और कवि कुमार विश्वास को इसमें अवश्य ही आमंत्रित किया जाता था लेकिन इस बार उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया है। सूत्रों की मानें तो सरकार के इस रवैये से कुमार नाराज हैं।
दिल्ली सरकार का कला संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित यह आयोजन आज से दिल्ली के लाल किले में शुरु हो रहा है। हालांकि इस बारे में पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आजकल कुमार विश्वास टीवी पर घंटों लंबे इंटरव्यू दे रहे हैं, लोग उन्हें वहीं सुन सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features