गणतंत्र दिवस पर बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को सौगात दी है। जल्दी से फायदा उठाएं…
अब बीएसएनएल ग्राहक घर बैठे मोबाइल नंबर का सत्यापन कर सकेंगे। इतना ही नहीं वह खुद अपने नंबर को आधार कार्ड से भी लिंक कर सकेंगे।
बीएसएनएल उत्तराखंड परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक महक सिंह ने बताया कि इसके लिए आईवीआरएस से मोबाइल का पुन: सत्यापन के लिए नि:शुल्क टोल फ्री नंबर 14546 जारी किया गया है।
इस पर डायल कर ग्राहक मोबाइल का सत्यापन कर उसे आधार से लिंक कर सकते हैं।
उपभोक्ता अपने आधार नंबर का उपयोग कर ओटीपी के जरिये अपने मोबाइल नंबर का सत्यापन कर पाएंगे। बताया कि 31 मार्च तक सभी मोबाइल नंबर का सत्यापन कराया जाना है, यह सेवा नि:शुल्क है।