मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बिरला नगर पुल के पास आंध्रा एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन को वहीं पर रोक दिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूचना के बाद आग पर काबू पाने के लिए मौके पर कई दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। रेलवे अधिकारियों आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया है। इस घटना से कितना नुकसान हुआ है अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।