फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, भाजपा और अन्य सभी दलों के नेता मुलायम सिंह यादव का सम्मान करते हैं, और उनके खुद के बेटे ने ही उनका सम्मान नहीं किया। आज भी अगर सपा में विवाद नहीं हुआ होता तो अखिलेश पुनः राज्य के मुख्यमंत्री बनते। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अगर सपा में बिखराव नहीं हुआ होता तो आज पार्टी की यह हालत नहीं होती।
उन्होंने पार्टी में हुए बिखराव के लिए अखिलेश को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अखिलेश की हठधर्मिता के कारण ही सपा की आज यह हालत हुई है। शिवपाल ने कहा की अगर अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह की बात मानते तो आज भी प्रदेश के मुख्यमंत्री होते। आज समाजवादी पार्टी की यह हालत हो गयी है कि उपेक्षित समाज के प्रति लगातार हो रहे अन्याय के बारे में आज कोई सुनने वाला नहीं है।
#Video: ये है दुनिया के सबसे ज्यादा रोमांटिक कपल्स में से एक, काबिले तारीफ है इनका सेक्स…
अमर सिंह को अप्रत्यक्ष रूप से कहा चापलूस:
शिवपाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में चापलूसों ने मुझे हराने के लिए पूरी कोशिश की इसके लिए काफी पैसे भी खर्च किये, लेकिन फिर भी जनता ने मुझे 53 हजार वोटों से विजयी बनाया। उन्होंने सपा नेता रामगोपाल और अमर सिंह को अप्रत्यक्ष रूप से चुगलखोर और चापलूस कहा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार थी मैंने जनता की हर तरह से सेवा की। इसी की सजा मुझे मिली और मुझे अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
इंटरनेट पर कहर ढहा रही है ये न्यूड योगा गुरु, बच्चों के सामने बिलकुल ना देखें…
उत्पीड़न के मामले को लेकर मिलूंगा सीएम योगी से:
शिवपाल सिंह ने कहा कि मैं सपा कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलूंगा। उन्होंने कहा कि सेकुलर मोर्चा पर काम चल रहा है। उन्होंने प्रदेश के हर समाजवादी व्यक्ति को इकठ्ठा करने के लिए दौरा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कल कानपुर, परसों बाराबंकी का दौरा करने के बाद मैं अब फर्रुखाबाद में आया हूं। इससे कुछ दिन पहले पूर्वांचल का भी दौरा किया था।