iPhone 8 और iPhone 8 Plus बाजार में उपलब्ध हैं और पिछले साल के मुकाबले भारत में इसकी शुरुआत फीकी रही है. इसकी वजह iPhon X बताया जा रहा है जो 3 नवंबर से मिलेगा और जो अब तक का सबसे एडवांस्ड iPhone है.Amazon सेल: अब इन कंपनियों के स्मार्टफोन पर मिलेंगे भारी छूट…
फीकी शुरुआत के अलावा इस बार iPhone 8 Plus के फटने की भी रिपोर्ट्स आ रही है. ऐसे दो मामले सामने आए हैं एक ताइवान में जबकि दूसरा मामला जापान का है. ये दोनों ही स्मार्टफोन खुद से खुल गए. यूजर्स ने कथित तौर पर डैमेज्ड स्मार्टफोन्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
खबरों के मुताबिक पहले मामले में कस्टमर ने iPhone 8 Plus को पांच दिन तक यूज किया और चार्जिंग के दौरान iPhone 8 Plus फट कर खुल गया. ऐसा बैटरी के फूलने की वजह से हुआ, क्योंकि इसमें कोई आग नहीं लगी और यह सिर्फ खुल गया. यह मामला ताइवान का है.
दूसरा मामला जापान का है. यहां कस्टमर ने दावा किया है कि उसे बॉक्स में फटा हु यानी हार्डवेयर खुला iPhone 8 Plus मिला है. उन्होंने इसकी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें आप देख सकते हैं कैसे iPhone 8 Plus बैटरी फूलने की वजह से खुल गया है.
चूंकि ऐपल के लिए यह काफी गंभीर है और सैमसंग ने कुछ इसी तरह की दिक्कतों का सामना किया था. Galaxy Note 7 को बैटरी फटने की वजह से हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. हालांकि यह मामला उससे अलग जरूर है, लेकिन दोनों में एक चीज कॉमन है और वो इसकी बैटरी.