चीनी मीडिया का मानना है कि मोदी जिस तरह से सत्ता पर अपनी पकड़ बना चुके हैं उससे उनका 2019 में फिर सरकार में आना और पीएम बनना तय है।
उम्मीद यह भी जताई गई है कि उनके रहते भारत-चीन के बीच बॉर्डर विवाद सुलझाया जा सकता है। ग्लोबल टाइम्स के एक ओपन एडिटोरियल (op-ed) में लिखा है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की है। यह देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है।
अभी-अभी भाजपा सांसद का आया बड़ा बयान; पार्टी का दलित नेता ही अगला सीएम !
इसके साथ ही देश के कुछ और राज्यों में भी उन्हें पब्लिक का जोरदार सपोर्ट मिला है। इससे न सिर्फ मोदी की 2019 के चुनावों में जीतने की उम्मीद बढ़ी है, बल्कि कुछ लोगों का अनुमान है वो दूसरे टर्म के लिए भी सेट हो चुके हैं।