विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे, क्योंकि जिन युवा विकेटकीपरों को टीम में आजमाया गया उनका प्रदर्शन इस पूर्व कप्तान के आसपास भी नहीं है. क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने ऐसा कहा है. अब प्रसाद के विचारों से यह साफ हो गया कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अब चयनकर्ताओं की पसंद सूची से गिर गए हैं और 32 वर्षीय दिनेश कार्तिेक टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में हैं.
जानिए क्यों, गिली ने अपने Twitter प्रोफाइल में डाली इस खिलाड़ी की तस्वीर…
प्रसाद से जब पूछा गया कि क्या वह धोनी के प्रदर्शन को सीरीज दर सीरीज देख रहे है तो उन्होंने कहा, ‘हम भारत-ए के दौरे से कुछ विकेटकीपरों को तैयार कर रहे हैं, लेकिन हमने कमोबेश विश्वकप तक धोनी के साथ बने रहने का फैसला किया है और इसके बाद हम इनमें से कुछ विकेटकीपरों को तैयार करने पर काम शुरू करेंगे.’
भारतीय टीम के इस पूर्व विकेटकीपर ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है की धोनी अब भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर हैं और हम ऐसा हमेशा कहते रहते हैं. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में उन्होंने कमाल की स्टंपिंग करने के साथ बेहतरीन कैच लपके हैं.’ प्रसाद ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट तो छोड़िये विश्व क्रिकेट में भी धोनी के आसपास कोई विकेटकीपर नहीं है.’
प्रसाद की बातों से पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों को झटका लग सकता है जो धोनी के बाद कतार में खड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘सही कहूं, तो ये खिलाड़ी अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. हम उन्हें अभी भी भारत के ए दौरे की टीम में जगह देंगे और देखेंगे कि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते है या नहीं.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features