अभी अभी: चोट से उबरकर टीम इंडिया में की वापसी, पहले टेस्ट में खेलने पर 'सस्पेंस' बना...

अभी अभी: चोट से उबरकर टीम इंडिया में की वापसी, पहले टेस्ट में खेलने पर ‘सस्पेंस’ बना…

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है। ओपनर लोकेश राहुल को बुखार है और वो टीम के साथ गॉल जाने के बजाय कोलंबो में ही रुक गए हैं। अभी अभी: चोट से उबरकर टीम इंडिया में की वापसी, पहले टेस्ट में खेलने पर 'सस्पेंस' बना...जानिए इन पांच खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का सपना टूटा…

राहुल बुखार की वजह से कोलंबो में रुके हैं, लेकिन टीम के लिए राहत भरी खबर ये है कि सभी टेस्ट नेगेटिव आए हैं। हालांकि, कर्णाटक के बल्लेबाज का सोमवार की सुबह गॉल जाना संभव है, लेकिन पहले टेस्ट में उनके हिस्सा लेने पर सस्पेंस बरकरार है। 

अगर राहुल समय पर फिट हो गए तो पहले टेस्ट में खेलेंगे। चोट से वापसी करने वाले राहुल इस दौरे पर फॉर्म में नजर आए थे और उन्होंने बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ शानदार फिफ्टी लगाई थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वे कितनी जल्दी फिटनेस हासिल करते हैं। यदि वे फिट नहीं हुए तो शिखर धवन के साथ अभिनव मुकुंद को पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है।

WWC17 Final : कप्तान मिताली राज सिर्फ 9 रन से वर्ल्ड कप और 2 कदम से विश्व रिकॉर्ड से चूकीं…

राहुल के लिए पिछला सीजन रहा शानदार

राहुल ने पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सात पारियों में से 6 अर्धशतक जड़े थे। 25 वर्षीय राहुल ने इंटरनेशनल स्तर पर लंबे समय के बाद वापसी की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई और आईपीएल व चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया। भारत के पिछले श्रीलंका दौरे पर राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा तथा। उन्होंने वहां शतक जमाकर टीम में अपनी जगह पक्की की थी।

विराट कोहली ने हमेशा राहुल की तारीफ की है और अब पहले टेस्ट में उनके खेलने के सस्पेंस के बाद टीम संयोजन में मुश्किलें आ सकती हैं। भारत को 26 जुलाई को गॉल में पहला टेस्ट खेलना है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com