4 फरवरी 2018 को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की कंबाइंड डिफेंस की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. खबरों की माने तो यह परीक्षा 414 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जबकि करीब 15 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था.
वहीं नतीजों के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से 8261 उम्मीदवार ही सफल हो पाए हैं जो इंटरव्यू का हिस्सा बनेंगे. गौरतलब है कि इंटरव्यू का आयोजन रक्षा मंत्रालय की ओर से करवाया जाता है.
इस तरीके से देख सकते है रिजल्ट :
नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
उसके बाद होमपेज पर परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
यहां एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, उसमें अपना रिजल्ट देख लें.
इस लिस्ट में सिर्फ सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि चयनित उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी की रिक्रूटिंग वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 10 अप्रैल 2018 से पहले कराना होगा. इसके आधार पर ही इंटरव्यू के सिलेक्शन सेंटर्स और डेट्स अलॉट की जाएंगी. यह जानकारी उम्मीदवारों को उनके ई-मेल एड्रेस पर मिल जाएगी.
इन पदों के लिए होगी भर्ती :
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100
भारतीय नौसेना अकादमी- 45
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद- 31
प्रशिक्षण अकादमी (पुरुष), चेन्नई- 225
ये भी पढ़े