अभी-अभी: जिओ सिम वाले हो जाये सावधान, चुकाने पड़ सकते हैं 2000 रुपए, या फिर…

Jio का प्राइम मेम्‍बरशिन प्‍लान अब बदल गया है। कंपनी ने प्राइम मेंबरिशप के तहत 303 रुपए के एक प्‍लान की जगह अपने सभी प्‍लान इसके तहत जोड़ दिए हैं।

अभी-अभी: जिओ सिम वाले हो जाये सावधान, चुकाने पड़ सकते हैं 2000 रुपए, या फिर...

अब जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं लेने वालों को 10 रुपए का डाटा 100 रुपए या उससे ज्‍यादा कीमत में भी मिलेगा। यही नहीं jio प्राइम मेंबर को जो डाटा प्‍लान 303 रुपए मे दिया जा रहा है, उसी के बराबर के बराबर को डेटा प्‍लान नॉन जियो मेंबर के लिए 2000 रुपए में ऑफर किया जा रहा है।

बड़ी खबर: धरी की धरी रह गयी मोदी-RSS की प्लानिंग, ड्रैगन ने खुलेआम दी भारतीयों की धार्मिक आस्था को गाली

कंपनी की ओर से अपनी वेबसाइट जो नई रेट लिस्‍ट दी गई है, उसमें एक ही पैकेज पर प्राइम मेंबरशिप और नॉन प्राइम मेंबरशिप के तहत मिलने वाले डाटा में भारी अंतर है। 

दरअसल कंपनी ने पीछे के मुकाबले अब प्री पेड यूजर्स के लिए कुल 10 तरह के प्‍लान पेश किए हैं। इसके तहत प्राइम मेंबर और नॉन प्राइम मेंबर की दो कैटेगरी जोड़ दी गई है। मतलब एक ही प्‍लान को अगर प्राइम मेंबर लेता है तो उसे ज्‍यादा डाटा मिलेगा, जबकि नॉन प्राइम मेंबर को कम।
 
आइए जानते हैं कि सेम प्‍लान पर प्राइम मेंबर और नॉन प्राइम मेंबर को मिलने वाले डाटा में कितना अंतर होगा और नॉन प्राइम मेंबर्स को इससे कितने का नुकसान होगा। 
Jio का 19 रुपए का प्‍लान
प्राइम मेंबर नॉन प्राइम मेंबर
वैलिडिटी 1 दिन 1 दिन
वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड 
एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड 
डाटा@ 4G स्‍पीड 200MB 100MB
Jio का 49 रुपए का प्‍लान
  •      प्राइम मेंबर नॉन प्राइम मेंबर
  • वैलिडिटी 3 दिन   3 दिन
  • वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड 
  • एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड 
  • डाटा@ 4G स्‍पीड 600MB 300MB
  • प्राइम मेंबर नॉन प्राइम मेंबर
  • वैलिडिटी 7 दिन 7 दिन
  • वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड 
  • एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड 
  • डाटा@ 4G स्‍पीड 7 GB 600MB
  • Jio का 149 रुपए का प्‍लान
  •   प्राइम मेंबर नॉन प्राइम मेंबर
  • वैलिडिटी 28 दिन 28 दिन
  • वॉइस कॉल अनलिमिटेड अनलिमिटेड 
  • एसएमएस अनलिमिटेड अनलिमिटेड 
  • डाटा @ 4G स्‍पीड 2 GB 1 GB
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com