जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने गुरुवार को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया. सैन्य नेतृत्व से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बातचीत हरारे में हुई. मुगाबे ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है. अभी-अभी: नार्थ कोरिया में ट्रंप के खिलाफ किया ‘सजा-ए-मौत’ का ऐलान…
अभी-अभी: नार्थ कोरिया में ट्रंप के खिलाफ किया ‘सजा-ए-मौत’ का ऐलान…
इससे पहले सरकारी अखबार ‘जिम्बाब्वे हेराल्ड’ ने इस मुलाकात की तस्वीर प्रकाशित की है, लेकिन इसका ब्यौरा नहीं दिया. उधर, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा कि जिम्बाब्वे में राजनीतिक समाधान बहुत जल्द स्पष्ट हो जाएगा. मुगाबे सेना की हिरासत में हैं और हाल ही में बर्खास्त किए गए उपराष्ट्रपति एमरसन मनांगाग्वा के बारे में कोई जानकारी नहीं है जो पिछले सप्ताह देश छोड़कर भाग गए थे.
बता दें कि स्थिति के तनावपूर्ण रहने के कारण सेना अब भी राजधानी हरारे की सड़कों पर तैनात है.
स्थानीय अधिकारी संकट को लेकर बैठक कर रहे हैं जबकि नागरिक समाज समूहों और जिम्बाब्वे में चर्चों ने शांति की अपील की है.
शांतिपूर्ण तरीके से पद हट जाए
कई सिविल सोसायटी समूहों ने एक संयुक्त बयान में मुगाबे से अनुरोध किया है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपने पद से हट जाए. उन्होंने सेना से तुरंत कानून एवं व्यवस्था बहाल करने तथा संविधान का सम्मान करने के लिए कहा. व्यापार संघों ने कर्मचारियों से अपने-अपने काम पर जाने का आग्रह किया है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					