वित्त मंत्री ने नाबार्ड के एक कार्यक्रम में यहां कहा, ‘कई विकसित देश प्रत्यक्ष, अथवा विभिन्न प्रकार की सब्सिडी के माध्यम से यह सुनिश्चित करते रहे हैं पैसा उनके किसानों की जेब में पहुंचे।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास कर रही है। इसके तहत पहले प्रयास में हमने ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, गांवों में बिजली, सिंचाई सुविधाओं का विकास और नियमित आवास सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे अनेक उपाय कर रहे हैं। जेटली ने कहा कि इस दिशा में उठाए जाने वाले अन्य कदमों में ऋण उपलब्धता, ब्याज सहायता और फसल बीमा शामिल हैं।