टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का शुक्रवार को 75 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। मिल्खा सिंह ने चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। मिल्खा के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।अगर ऐसा करेंगे युवराज सिंह, तो शायद टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मिल्खा के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। मिल्खा सिंह ने 60 के दशक की शुरुआत में भारत की तरफ से 4 टेस्ट मैच खेले थे। उनके बड़े भाई एजी कृपाल सिंह भी देश की तरफ से 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच में ये दोनों भाई साथ में खेले थे।
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और कुशल फील्डर मिल्खा सिंह ने 17 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया और उन्होंने अपने 18वें जन्मदिन के तुरंत बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेला। मद्रास (अब तमिलनाडु) की तरफ से रणजी ट्रॉफी में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने 88 प्रथम श्रेणी मैचों में 4324 रन बनाए, जिसमें आठ शतक शामिल हैं। वह भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करते थे।
उनके निधन पर पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने जमाने के सबसे आक्रामक बायें हाथ के बल्लेबाज एजी मिल्खा सिंह नहीं रहे। श्रद्वांजलि। गुरू मेहर करे।’ परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।