अभी-अभी: टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीसरे वन-डे में.....

अभी-अभी: टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीसरे वन-डे में…..

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा वन-डे रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि तीसरे वन-डे में पिच रिस्ट (कलाई) स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी। इसका मतलब ये हुआ कि तीसरे वन-डे में एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी के जाल में कंगारू बल्लेबाजों को उलझते देखा जा सकता है। अभी-अभी: टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीसरे वन-डे में.....

अभी-अभी: दिल्ली क्रिकेट में मची अफरा-तफरी, गौतम गंभीर ने ये जिम्मेदारी लेने से किया इंकार

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने कहा, ‘इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी। इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि स्कोर कितना बनेगा, लेकिन बड़ा स्कोर बनने की ज्यादा संभावनाएं हैं। गेंदबाजों के लिए भी इस पिच पर बहुत कुछ है।’ 

चौहान ने आगे कहा, ‘पिच से ऑर्थोडॉक्स स्पिनरों को ज्यादा टर्न मिलने की संभावना नहीं है, लेकिन रिस्ट स्पिनरों को फायदा मिलना तय है। यह टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं क्योंकि उसके पास एक नहीं बल्कि दो रिस्ट स्पिनर्स मौजूद हैं। टीम प्रबंधन ने सभी परिस्थितयों को ही ध्यान में रखकर इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया होगा।’ 

पिच क्यूरेटर के मुताबिक अगर धूप रही तो फिर टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा होगा। चौहान ने कहा, ‘अगर धूप रही, तो पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प अच्छा होगा। खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को टर्न अधिक मिलेगा और तब हमारे दोनों स्पिनर अधिक कारगर साबित होंगे। यहां की पिच तैयार करने के लिए ब्लैक कॉटन मिट्टी का उपयोग किया गया है। यह स्थानीय मिट्टी पानी को तेजी से सोखती है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बारिश का विकेट पर खास असर नहीं पड़ेगा।’ 

चहल और कुलदीप ने अब तक सीरीज के दो मैचों में 5-5 विकेट लिए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 2-0 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई है। कुलदीप ने ईडन गार्डन्स पर दूसरे वन-डे में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय स्पिनर गेंदबाज बने। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 50 रन से जीता।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com